मध्य प्रदेशमनोरंजनलाइफ स्टाइल

Sidhi News: 1.90 लाख रुपए का 12 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

1.90 लाख रुपए का 12 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Sidhi News: खड्डी चौकी पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12.670 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 90 हजार रुपए है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत अपराध पंजीबद्ध(crime registered) कर जेल भेज दिया गया।

जिले में छत्तीसगढ़(Chhattisgarh in the district) के रास्ते से गांजा पहुंच रहा है। आए दिन पुलिस खेप पकड़ रही है। खड्डी चौकी पुलिस को सूचना मिल थी कि बाइक से दो व्यक्ति गांजा(ganja) लेकर पोड़ी सेमरिया से रतरवार बिक्री करने के लिए जा रहे हैं। पुलिस रतवरवार(police saturday) में घेराबंदी कर उनके आने का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बाइक तस्करों को रोककर तलाशी ली तो बोरी में रखा गांजा बरामद हो गया। आरोपी सत्येंद्र पिता विनोद कुशवाहा (27) निवासी साड़ा चुरहट व पीछे बैठे आकाश पिता गेंदलाल जायसवाल (22) निवासी चुरहट वार्ड 11 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button