Rewa News : रीवा कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रान्सपोर्ट के गोदाम में चोरी करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे ..

रीवा : कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रान्सपोर्ट के गोदाम में चोरी करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे ..
मनोज सिंह
विराट वसुंधरा क्राईम न्यूज़ (ब्यूरो) रीवा
रीवा : रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में… थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द सिंह राठौर द्वारा घोघर स्थित ट्रान्सपोर्ट के गोदाम में चोरी करने वाले दो आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है, और उन्हें कोर्ट में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया है,
विराट वसुंधरा समाचार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि फरियादी राजकुमार गंगवानी पिता स्वं सी.डी. गंगवानी निवासी दुर्गानगर पड़ा थाना सिविल लाईन का दिनांक 10/2/2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा पुरानी पोस्ट आफिस ईदगाह के पीछे घोघर मे ट्रान्सपोर्ट का गोदाम है, जिसे दिनांक 30/1/25 को बन्द कर घर चला गया, दिनांक 4/2/25 को गोदाम आया देखा तो गोदाम का सामान अस्त व्यस्त था, जिसका मिलान किया तो कुछ बण्डल खुले हुए तथा कुछ समान निकले हुए थे, बण्डलो से सूटिंग साटिंग के समान साड़ी सूट, पेटीकोट शर्ट पैन्ट के कपड़े कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये,
सूचना पर थाने में धारा 331(4)305(ए) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया,
दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना से सन्देही आमिर खान उर्फ गोरे तथा सूजल बेग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जो गोदाम से साड़ी, सूट, पेटीकोट, सूटिंग साटिंग के कपड़े चोरी करने की घटना कबूल किया,
आरोपी सूजल बेग, एवं आमिर खान उर्फ गोरे के कब्जे से चोरी गया सामान जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहा से दोनो आरोपियो को केन्द्रीय जेल रीवा दाखिल करा दिया गया है,
गिरफ्तार आरोपी…
1. सूजल बेग पिता मिर्जा कयूम उम्र 19 वर्ष निवासी गुप्ता लाज के पीछे घोघर कोतवाली, 2. आमिर खान उर्फ गोरे पिता सलीम खान उम्र 23 वर्ष निवासी रानीगंज घोघर,
जप्त किया गया माल..
शर्ट पैन्ट के कपड़े, साड़ी, पेटी कोट, ब्लाउज, सूटिंग साटिंग के कपड़े कुल कीमती 30000 रु.,