शिव कालोनी में हुई घटना से खिंचा सनाका
Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र(Kolgawan police station area) अंतर्गत शिव कालोनी में बुधवार की दोपहर उस वक्त सनाका खिंच गया जब एक महिला का शव बंद कमरे में फंदे पर लटकता पाया गया. मृतका का 11 वर्षीय बेब जब खेलकर वापस घर लौटा तो घटना की जानकारी सामने आई. पुलिस(Police) द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोटर थाना क्षेत्र(police station area) अंतर्गत ग्राम पवैया निवासी शैलेंद्र गौतम अपनी पत्नी किरण और 11 वर्षीय बेटे के साथ शहर की शिव कालोनी गली नंबर 4 में स्थित किराए के मकान में पिछले काफी समय से रह रहा था.
बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे जब बेटा खेलकर वापस(Back) घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परेशान होकर बालक ने आस पास के लोगों की मदद ली. जिसके चलते आस पास के लोगों ने भी खटखटाते हुए दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन इसके बावजूद भी जब अंदर से किसी तरह की आवाज नहीं सुनाई दी तो लोगों ने खिड़की से झांक कर अंदर देखा.
अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. महिला साड़ी के फंदे पर झूलती दिखाई दी. लिहाजा फौरन ही घटना की सूचना पुलिस(Police) को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस(Police) ने शव को उतारते हुए जिला अस्पताल भेज दिया. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा परिजनों से चर्चा करते हुए घटना के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास किया गया. लेकिन परिजनों ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से साफ इंकार दिया. मृतका का पति शैलेंद्र निजी बस कंपनी में बतौर कंडक्टर(conductor) काम करता है. इसी कड़ी में वह कंपनी की बस लेकर इंदौर गया हुआ है. पुलिस के अनुसार बुधवार को शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मिलने वाली प्रारंभिक रिपोर्ट और मृतका के पति से पूछताछ के बाद ही घटना से संबंधित जानकारी सामने आ सकेगी