MP news, 20 वर्षों के भाजपा सरकार में रहा जंगलराज जनता में भारी आक्रोश : इंजी राजेन्द्र शर्मा।
20 वर्षों के भाजपा सरकार में रहा जंगलराज जनता में भारी आक्रोश : इंजी राजेन्द्र शर्मा।
मनगवां विधानसभा क्षेत्र 73 गंगेव में इंजी राजेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यकर्ताओं का की बैठक हुई संपन्न।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले के – मनगंवा 73 विधानसभा अन्तर्गत गंगेव के अमर मैरिज गार्डेन में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती बबिता साकेत के आयोजकत्व में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण रीवा के अध्यक्ष इंजी.राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे साथ ही जिला संगठन मंत्री मंत्री रवी तिवारी, पूर्व विधायक आई एम पी वर्मा,पूर्व विधायक विद्याबती पटेल, सत्यनारायण चतुर्वेदी, शत्रुध्न सिंह सलैया,किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह पिन्टू,जनपद पंचायत नईगढी के उपाध्यक्ष जुल्फीलाल साकेत,कुन्जबिहारी तिवारी, त्रिवेणी प्रसाद मैत्रेय,रोहणी साकेत, जनपद सदस्य मृगेन्द्र नाथ त्रिपाठी,अरविन्द मिश्रा मनगंवा, सरपंच योगेन्द्र दुवे,जनपद सदस्य देवराज यादव,ब्लाक अध्यक्ष गढ प्रकाश नारायण चतुर्वेदी,ब्लाक अध्यक्ष गंगेव वलराम गौतम,ब्लाक अध्यक्ष लालगांव विवेका तिवारी,कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष लालगांव अशोक सिंह, उपभोक्ता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथी सिरजम,अखिलेश मणि पाण्डेय,अरूण पाण्डेय,सरपंच आलमगंज सहित सभी मंडलम अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष,बीएलए, मनगंवा विधानसभा क्षेत्र के कई बरिष्ठ जन उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष इंजी.राजेंद्र शर्मा ने कहा कि समय आ गया है कांग्रेस के सभी जांबाज साथी कमर कस ले अपने-अपने पोलिंग में सक्रिय हो जाए पार्टी के बचन पत्र को जन-जन तक पहुंचाए । यह सुनिश्चित करे कि हमें हर हाल में 281 पोलिंग जीतना है इसका रोडमैप बनाए किसी के दबाब और लालच में नही आना है जनता परिवर्तन चाहती है हमें बस मुस्तैदी से काम करने की जरूरत है कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है और बबिता साकेत को विधायक।