मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News: कोल वाहन से दो की मौत, एक बार फिर सुलगी सिंगरौली

कोल वाहन से दो की मौत, एक बार फिर सुलगी सिंगरौली

Singrauli News: जिला मुख्यालय बैढ़न से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर स्थित माड़ा थाना क्षेत्र(Mada police station area) के अमिलिया घाटी के पास कोल वाहन से दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अदाणी कंपनी के सिफ्ट बसों को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों(villagers) ने गड़ाखाड़ में जाम लगाकर तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। 5 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल(Superintendent of Police at the scene) के लिए रवाना हुये। वही बरगवां टीआई राकेश साहू सहित कई पुलिस कर्मी चोटिल हुये हैं।

बताया जाता है कि आज दिन शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे अमिलिया घाटी के पास कोल वाहन से बाईक सवार रामसागर प्रजापति व रामलल्लू यादव की मौत हो गई थी। घटना के बाद शाम तकरीबन 5 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने गड़ाखाड़ चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उसी दौरान बैढ़न अदाणी टाउनशिप से बसें सिफ्ट लेकर कर्मचारियों(employees) को अदाणी पावर बंधौरा जा रही थी। जैसे ही बसेें गड़ाखाड़ चौराहे पर पहुंची तो स्थानीय गुस्साएं ग्रामीणों ने सभी sift बसों के गेट को बन्द करते हुये आग लगाने लगे। किसी तरह बसों के अन्दर बैठे वर्कर अपनी जान बचाते हुये बसों से कूद गये। जैसे ही बस खाली हुई तो ग्रामीणों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया। जहां बस धू-धूकर जलने लगी। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की है। वही बेकाबू भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस को भी खदेड़ा गया। जहां कई पुलिस(many police) वालों को भी चोट आई है। मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित है। बताया जाता है कि घटना लगभग 3 बजे की है और स्थानीय लोग उपद्रव तकरीबन 5 बजे शाम से करने लगे। इसके बावजूद सिंगरौली एसपी संजीदा नही हुये। बताया जाता है कि घटना के 5 घंटे बाद पुलिस कप्तान स्थल के लिए रवाना हुये। यह भी कहा जा रहा है कि जब घटनास्थल से पुलिस गुहार मचा दी तब कही पुलिस अधिकारियों(police officers) की नींद खुली और 3 घंटे बाद बल रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button