MP: टिकट कटने से नाराज़ bjp नेताओं के समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री के साथ की धक्का मुक्की बचाव कर रहे गार्ड से की मारपीट।

0

MP: टिकट कटने से नाराज़ bjp नेताओं के समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री के साथ की धक्का मुक्की बचाव कर रहे गार्ड से की मारपीट।

भाजपा की पांचवी सूची जारी होते ही जबलपुर में मचा बवाल नाराज कार्यकर्ताओं ने की मारपीट गाली-गलौज।

जबलपुर: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पाँचवी सूची के जारी होते ही आज शाम जबलपुर में जमकर बवाल हो गया भाजपा की जारी पांचवी सूची में जबलपुर की उत्तर मध्य सीट से पार्टी ने अभिलाष पांडेय को उम्मीदवार बनाया है, सूची जारी होते ही जबलपुर बीजेपी कार्यालय में जमकर हंगामा हो गया, जहां पूर्व विधायक और मंत्री शरद जैन के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर हंगामा किया बीजेपी कार्यालय में तोडफोड की है।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद थे, कार्यकर्त्ताओ ने उनके साथ भी धक्का मुक्की करते नजर आए मंत्री भूपेन्द्र सिंह मौके से निकल रही थी इस दौरान आकर्षित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धक्का मुक्की करने लगे जहां बीच बचाव कर रहे उनके गार्ड पर हमला कर दिया इस दौरान बचाव में गनमेन ने अपनी बंदूक तानने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों ने गनमेन को रोक लिया। हालांकि गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोग ने किसी तरह हंगामा कर रहे युवकों को काबू में किया और मंत्री भूपेन्द्र यादव को वहाँ से निकाला, और काफी देर तक हंगामा होता रहा।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.