मध्य प्रदेशसिटी न्यूज

Shahdol News: मजदूरों की मौत के बाद जागा पुलिस प्रशासन

अवैध कोयला चोरी के लिए बनाई गई गुफा को कराया बंद

Shahdol News: जिले में विगत कई वर्षाें से कई स्थानों से अवैध कोयले का खनन ग्रामीणों द्वारा किया जाता रहा है। ग्रामीणजन(villagers) इस कोयले को बोरियों में भर-भरकर इकट्ठा करते हैं और ट्रेक्टर के माध्यम(through tractor) से बड़े अवैध खनन कारोबारियों को औने-पौने दामों पर बेचते हैं। अपनी जान को जोखिम में डालकर गहरी-गहरी गोफ बनाकर कोयले का अवैध उत्खनन(illegal mining) किया जाता है। जिसे कोयला कारोबारी जिले के बाहर ऊँचे दामों पर बेचते हैं। कोयला का यह काला कारोबार लगातार होता है, यह कारोबार कोई एक-दो बोरी या एक-दो ट्रॉली का नहीं है, प्रतिमाह दर्जनो हाईवा कोयला इन छोटी-छोटी अवैध खदानों से इकट्ठा कर बाहर बेचा जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिले के बाहर तक यह कोयला पहुँचाया जाता है। क्या इस प्रक्रिया कि जरा भी भनक पुलिस, प्रशासन, खनिज विभाग, वन विभाग या राजस्व अमले को नहीं होती। क्या ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, पंच इत्यादि किसी को भी इस कार्य के बारे में जरा भी जानकारी नहीं होती? सवाल बहुत सारे खड़े होते हैं, जब कोई जनहानि हो जाती है। बताया जाता है कि नीचे से लेकर ऊपर तक सबका हिस्सा फिक्स रहता है, जानकारी सबको रहती है, लेकिन सब इस काले कारोबार के हिस्सेदार होते हैं इसलिए कार्यवाहियाँ नहीं होती हैं। बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगवां में लम्बे अरसे से कोयले का अवैध रूप से खनन व परिवहन किया जा रहा था। रविवार की देर शाम भी हर दिन की तरह कोयला खनन किया जा रहा था। इस दौरान मजदूर खदान के अंदर कोयला(Coal) निकालने में व्यस्त थे कि अचानक खदान का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। मौके पर मौजूद मजदूर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए, लेकिन यादव दम्पत्ति (पति-पत्नी) खदान के अंदर ही दब गए। मृतक दंपत्ति के चार छोटे छोटे बच्चे हैं,जो अब यतीम हो चुके हैं।यदि यादव दम्पत्ति की बली न चढ़ी होती तो शायद ही यह सब बातें सामने आतीं। घटना के बाद दिनांक 19 फरवरी को थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंगेरा, छांटा, नौगई में अवैध रूप से कोयला चोरी करने के उद्देश्य से बनाई गई गोफ को पुलिस द्वारा जेसीबी की सहायता से बंद कराया गया।थाना बुढ़ार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन ग्रामों में कोयला चोरी करने के लिए अवैध रूप से सुरंग (गुफा) बनाई गई है, जिससे सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से इन अवैध गुफाओं को बंद कराया गया।इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी बुढ़ार(police station incharge budhar) सहित पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button