मध्य प्रदेश

Air India flight News: फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की खराब सीट पर नाराजगी व्यक्त की जाने पूरी जानकारी

फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की खराब सीट पर नाराजगी व्यक्त की जाने पूरी जानकारी

Air India flight News: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में टूटी हुई सीट पर सफर करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया पर जमकर नाराजगी जताई. एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और एयर इंडिया एयरलाइंस की सर्विस पर सवाल उठाए. जैसे ही मंत्री ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया, वैसे ही लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. किसी ने मंत्री जी के लिए अफसोस जताया तो किसी ने उन्हीं पर तंज कस दिया. जिसपर उन्होंने कहा कि उनके लिए बैठना काफी तकलीफदायक था।

शिवराज सिंह ने एयर इंडिया पर जताई नाराजगी

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज मुझे भोपाल से दिल्ली आकर पूसा में किसान मेले का उद्घाटन करना था, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन(Natural Farming Mission) की बैठक करनी थी तथा चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी थी।” मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI436 में टिकट बुक(ticket book) कराया था, मुझे सीट संख्या 8C आवंटित की गई थी। मैं जाकर सीट पर बैठ गया, सीट टूटी हुई थी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना कष्टदायक था।

खराब सीट ने उठाया सवाल

इसके अलावा उन्होंने लिखा, “जब मैंने फ्लाइट अटेंडेंट से पूछा कि यह सीट खराब है तो मुझे सीट क्यों आवंटित की गई?” उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले ही बता दिया गया था कि यह सीट ठीक नहीं है, इस पर टिकट नहीं बेचे जाने चाहिए। ऐसी एक भी सीट नहीं है। साथी यात्रियों(passengers) ने मुझसे बहुत आग्रह किया कि मैं उनकी सीट बदलकर किसी अच्छी सीट पर बैठ जाऊं, लेकिन मैं अपने किसी मित्र को क्यों दुख पहुंचाऊं, मैंने उसी सीट पर अपनी यात्रा पूरी करने का निर्णय लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button