मध्य प्रदेश

Bhopal News: लैपटॉप मिले तो खिले बच्चों के चेहरे, सीएम बोले-मेधावी व देशभक्त भी बनें

लैपटॉप मिले तो खिले बच्चों के चेहरे, सीएम बोले-मेधावी व देशभक्त भी बनें

Bhopal News: प्रदेश के 89,810 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे पर शुक्रवार को खुशियां नाच उठी। 12वीं में 75% या अधिक अंक पाने वालों को सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) ने लैपटॉप के लिए सिंगल क्लिक से 224 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। सभी के खाते में ₹25 हजार भेजे। CM ने पहला लैपटॉप नरसिंहपुर की गीता लोधी को दिया। प्रशासनिक भवन(administrative building) अकादमी में आयोजन में प्रदेशभर से छात्र पहुंचे। CM ने मंच पर बच्चों से पूछा-क्या बनोगे नेता या अफसर? बच्चे बोले- अफसर व शिक्षक बनेंगे। CM ने कहा, इस रुपए से लैपटॉप ही खरीदना। विद्यार्थियों के 5 गुणों को बताने वाले श्लोक काग चेस्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा…का जिक्र कर CM ने कहा, इसकी जरूरत अफसर-नेताओं को भी है। विद्यार्थियों का देशभक्त भी बनें। 37 हजार छात्र व 53 हजार छात्राओं को राशि दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button