मध्य प्रदेशरीवा

Rewa News: पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को नैक ने दिया ‘ए’ ग्रेड

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को नैक ने दिया ‘ए’ ग्रेड

Rewa News: रीवा शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस (model science) को नैक के मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला है। इसका सर्टिफिकेट कॉलेज प्रबंधन को मिल गया है। नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन के चलते कॉलेज परिसर में जश्न भी मनाया गया। इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्राचार्य ने पूरे स्टाफ(The college principal told the entire staff) की मेहनत को श्रेय दिया है। इसके पहले भी कालेज को ए ग्रेड प्राप्त हुआ था लेकिन पूर्व के सीजीपीए में इस बार बढ़ोत्तरी हुई है।

बीते 7 एवं 8 फरवरी को नैक की तीन सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय(University) का निरीक्षण किया था। वहां पर कॉलेज के संसाधनों के साथ ही यहां पर बनाए गए यूजियम, गार्डन, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, खेल मैदान, कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी थी। कॉलेज का रिसर्च वर्क भी अच्छा रहा, जिसकी वजह से नैक की ग्रेडिंग में सुधार हुआ है। दो दिनों तक मूल्यांकन के बाद नैक टीम और कालेज प्रबंधन(college management) की एग्जिट मीटिंग हुई थी, जिसमें इस बात के संकेत मिले थे कि अच्छी ग्रेडिंग हासिल होगी। अब 21 फरवरी को कालेज प्रबंधन को सुबह ईमेल में यह सूचना प्राप्त हुई की नैक द्वारा ए ग्रेड मिला है। जिसमें सीजीपीए अंक 3.10 प्राप्त हुआ है। पूर्व में महाविद्यालय को 2016 में 3.07 सीजीपीए के साथ ग्रेड ए प्राप्त हुआ था इस बार सीजीपीए में बढ़ोत्तरी हुई है। इसका असर अनुदान में भी दिखेगा। क्योंकि अधिक सीजीपीए वाले कालेज को अधिक अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button