भोपालमध्य प्रदेश
MP news:1992 बैच दो अफसर बने स्पेशल डीजी!

MP news:1992 बैच दो अफसर बने स्पेशल डीजी!
भोपाल . पीएचक्यू सीआइडी में एडीजी पवन श्रीवास्तव और एडीजी रेल मनीष शंकर शर्मा को स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नत किया गया है। दोनों अफसर 1992 बैच के अफसर हैं। शुक्रवार को ही 1987 बैच के शैलेष सिंह पुलिस सुधार शाखा तो 1990 बैच के विजय कटारिया प्रशासन शाखा से सेवानिवृत्त हुए। सुधार शाखा का अतिरिक्त प्रभार 1993 बैच की अफसर सोनाली मिश्रा को दिया गया है। वे प्रशिक्षण शाखा में एडीजी हैं। प्रशासन शाखा का अतिरिक्त प्रभार 1992 बैच के आदर्श कटियार को सौंपा गया है। कटियार दूरसंचार में एडीजी हैं।