भोपालमध्य प्रदेश
MP news:नर्मदा से जोड़ेंगे सुनार नदी गढ़ाकोटा के रहस मेले में बोले: सीएम मोहन यादव

MP news:नर्मदा से जोड़ेंगे सुनार नदी गढ़ाकोटा के रहस मेले में बोले: सीएम मोहन यादव
सागर. प्रदेश की कोई भी नदी को सूखा नहीं रखा जाएगा। सुनार नदी को नर्मदा से जोड़ने के लिए जल्द सर्वे शुरू करेंगे। फिर आगे की कार्रवाई होगी। गढ़ाकोटा में रहस मेला के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर यह बात कही। उन्होंने कहा, केन-बेतवा लिंक परियोजना से आने वाले 6 से 7 साल में बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। हर किसान दोगुनी उपज निकालेगा। पंजाब, हरियाणा से बेहतर बुंदेलखंड की जमीन होगी, इसलिए कितनी भी जरूरत क्यों न हो कोई किसान जमीन न बेचे।
सागर-दमोह मार्ग का होगा उन्नयन सीएम ने सागर-दमोह मार्ग पर बढ़ते यातायात दो देखते हुए इसके उन्नयन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी देकर काम शुरू कराएंगे। उन्होंने गढ़ाकोटा-रहली-देवरी मार्ग के उन्नयन का आश्वासन भी दिया।