मध्य प्रदेश

Chitrakoot News: चित्रकूट में अज्ञात डंफर ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत, 15 से ज्यादा घायल, 6 की हालत नाजुक

चित्रकूट में अज्ञात डंफर ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत, 15 से ज्यादा घायल, 6 की हालत नाजुक

Chitrakoot News:  चित्रकूट में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक डंफर ने पिकअप(pickup) को जोरदार ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 4 महिला की मौत हो गई है. वहीं घटना में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं ये सभी मजदूर कुंभ से सफाई कार्य कर लौट रहे थे । घटना भरतकूप के नेशनल हाइवे पर बरुआ गांव के पास सुबह करीब 3:30 बजे हुई। पिकअप वाहन UP95T9519 में करीब 15-20 मजदूर सवार थे। सकरी पुलिया के पास तेज रफ्तार डंफर पिकअप को टक्कर मार फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button