मध्य प्रदेश

Satna News: गोदावरी माईन्स के संचालकों की दबंगई, आदिवासियों की जमीन खोदकर कर रहे खोखला

गोदावरी माईन्स के संचालकों की दबंगई, आदिवासियों की जमीन खोदकर कर रहे खोखला

Satna News: सतना जिले की मझगँवा तहसील(Majhgawan tehsil of Satna district) अंतर्गत सेलोरा पंचायत के कामा खोहिया में संचालित गोदावरी खदान के अवैध उत्खनन के विरोध मे ग्रामीण कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिए, जिसमें उन्होंने अपनी आराजी मे गोदावरी खदान संचालक के द्वारा जबरदस्ती अवैध उत्खनन किये जाने की बात कही, इसके पहले भी पीड़ित आदिवासियों ने 31-05-2024 को मझगवां तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंप अपनी पैतृक आरजियों को बचाने की लगाई थी गुहार, ग्रामीणों ने कहा कि गोदावरी माईन्स का भौतिक सत्यापन किया जाये तो काफ़ी चीजों का खुलासा हो सकता है । मौके पर गोदावरी माइंस संचालक अपनी स्वीकृति आराजी के अलावा आदिवासियों क़ो डरा धमकाकर और पैसे का प्रलोभन दे कर कई एकड़ जमीनों से अच्छे ग्रेड का बाक्साइड निकाल उनकी खेती की जमीनों को नष्ट कर चुका है, और लगातार आदिवासियों को डरा धमकाकर उनकी जमीनों से खनिज का दोहन कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button