MP news:प्रदेश के वाणिज्यिक कर निरीक्षक आज से करेंगे काम का बहिष्कार,सागर में जीएसटी निरीक्षक के साथ हुई थी घटना!

MP news:प्रदेश के वाणिज्यिक कर निरीक्षक आज से करेंगे काम का बहिष्कार,सागर में जीएसटी निरीक्षक के साथ हुई थी घटना!
भोपाल. मार्च में वाणिज्यिक कर विभाग की राजस्व वसूली पर असर होने वाला है। कारण सोमवार से प्रदेश के सभी वाणिज्यिक कर निरीक्षक काम का बहिष्कार करने जा रहे हैं। मांग है कि विभाग के सागर वृत्त के अंतर्गत कार्यरत निरीक्षक प्रसन्न कुमार जैन और उनकी टीम के साथ मारपीट की जो घटना हुई है, उसके दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। इस आंदोलन की घोषणा मप्र वाणिज्यिक कर निरीक्षक संघ ने की है।दरअसल, वाणिज्यिक कर विभाग के निरीक्षक प्रसन्न कुमार जैन अपनी टीम के साथ सागर में कुछ फर्मों की जांच के लिए पहुंचे थे। उस समय विकास आडवानी और प्रशांत सेन नामक व्यापारियों ने जैन के साथ मारपीट की। यह घटना 4 मार्च की है। इसकी सूचना मोतीनगर थाने में दी गई। इस घटना के बाद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इसके विरोध में विभाग के सभी निरीक्षकों ने काम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
मप्र वाणिज्यिक कर निरीक्षक संघ के अध्यक्ष संदीप मीणा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैै, जिससे प्रदेश के निरीक्षकों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी में शासकीय कार्य में बाधा एवं जान से मारने जैसी संज्ञान धाराएं लगाई है। उन्होंने कहा कि जैन के साथ गए कराधान सहायकों के साथ मारपीट नहीं की। सिर्फ जैन के साथ ही घटना हुई। इससे लगता है कि यह पूर्व नियोजित था।
मीणा ने कहा कि विभाग के इंस्पेक्टर कार्यालयों में तो पहुंचेंगे लेकिन कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। प्रदेश में वाणिज्यिक कर इंस्पेक्टरों की संख्या 500 से अधिक है। इनका कार्य रजिस्ट्रेशन से लेकर राजस्व इकट्ठा करना और प्रतिष्ठानों की जांच करना है।