Betul News: हमारे बागबां! पांच बेटों के पिता पाई-पाई को मोहताज

हमारे बागबां! पांच बेटों के पिता पाई-पाई को मोहताज
Betul News: हमारे समाज में कहा जाता है कि बेटे मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा होते हैं। जिसके एक नहीं, पांच-पांच बेटे हों तो कहना ही क्या… पर विडंबना है कि एक भी बेटा पिता का सहारा नहीं बनना चाहता। वे पाई-पाई को मोहताज हैं। बेटों ने उन्हें घर और जमीन से बेदखल कर दिया, इस पर उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई।
court ने आदेश दिया कि सभी बेटे उन्हें हर माह पांच हजार रुपए देंगे। आमला के ग्राम ससुन्द्रा निवासी भद्दू ने कोर्ट में भरण-पोषण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) आमला के न्यायालय ने सुनवाई करते हुए पांचों बेटों को नोटिस जारी किया। लेकिन कुछ ने सूचना पत्र लेने से ही इनकार कर दिया। ऐसे में कोर्ट ने एकपक्षीय सुनवाई कर बुजुर्ग पिता की व्यथा सुनी। बाद में बेटों ने कहा, कोर्ट जो भरण-पोषण की राशि तय करेगा, वे उसका पालन करेंगेे। इसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।