Rewa News : पुलिस टीम ने 02 लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध नशीली कप सिरप सहित दो कार कि जब्त, आरोपी फरार..

रीवा : पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 02 लग्जरी कार से 1440 शीशी अवैध नशीली कप सिरप सहित दो कार कि जब्त, आरोपी फरार..
मनोज सिंह / विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति और एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में…
बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल एवं उनकी पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो कार जिसमें 1440 शीशी अवैध नशीली कप सिरप ले जाइ जा रही थी, पुलिस ने नशे कि सामग्री सहित 02 लग्जरी कार क़ो जप्त कर लिया है,
घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि…घटना दिनांक 22.03.2025 को बैकुंठपुर थाना पुलिस टीम जिसे विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सत्येन्द्र कुमार दुबे निवासी बेलौंहन टोला, समान, रीवा का अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार एवं सफेद रंग की औरा कार में नशीली कफ सिरप की भारी मात्रा बिक्री हेतू लालगांव तरफ से बैकुण्ठपुर तरफ ला रहा है,
सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीमें गठित की गई एवं नशीली कफ सिरप की बरामदगी हेतू कस्बा बैकुण्ठपुर के अस्पताल रोड पर घेराबंदी कर दबिश की गई, जो दबिश व घेराबंदी के दौरान दो संदिग्ध कारों के ड्रायवर अपनी-अपनी कारों की चाबी निकालकर दरवाजा खोलकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये,
जब पुलिस द्वारा उक्त कारों की तलाशी ली गई तो एक स्विफ्ट कार से 09 पेटी में कुल 1080 नग नशीली कफ सिरप बरामद हुई, जबकि दूसरी कार औरा से 03 नग पेटी में 360 नग नशीली कफ सिरप बरामद हुई,
दोनों ही कारें आरोपी सत्येन्द्र कुमार दुबे पिता संतोष कुमार दुबे निवासी बेलौहन टोला समान रीवा के नाम से रजिस्टर्ड होना पाई गई, जो कि विधिवत कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, घटना में अन्य वाहन चालक व अन्य आरोपियों के नाम खुलासा होने की संभावना है,
फिलहाल पुलिस ने एक अदद सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक. MP17CC9377
एवं सफेद रंग की औरा कार बिना नंबर की जिसके चैसिस नंबर के आधार पर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर MP17ZD2230 क़ो जप्त कर लिया है,
पुलिस टीम अब फरार आरोपी..
01. सत्येन्द्र कुमार दुबे /पिता संतोष कुमार दुबे निवासी बेलौहन टोला समान रीवा व
02. अज्ञात वाहन चालक कि तलाश कर रही है,
उक्त कार्यवाई में महत्वपूर्ण भूमिका..
एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा, बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल, गुढ़ थाना प्रभारी उनि. शैल यादव, बैकुंठपुर थाना के उनि, ललन सिंह, उनि. आर. एस. बागरी, सउनि, कल्लू प्रसाद रावत, प्रआर. ओमप्रकाश, प्रआर. वीरेन्द्र तिवारी, प्रआर. अश्वनी शुक्ला, प्रआर. रामदरश पटेल, प्रआर. द्वारिका पटेल, प्रआर. अरविन्द यादव, आर. आशुतोष मिश्रा, आर. शिवम सिंह एवं आर. रमाशंकर त्रिपाठी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।