MP news:विधायक अनुभा ने सुनाई खनिज निरीक्षक को खरी-खोटी!

MP news:विधायक अनुभा ने सुनाई खनिज निरीक्षक को खरी-खोटी!
बालाघाट. कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के सरकारी आवास पर चल रहे रेनोवेशन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से आ रही रेत को खनिज निरीक्षक मुकेश वाडिवा ने सोमवार को रोक लिया। जानकारी लगी तो विधायक ने खनिज निरीक्षक को फोन कर रेत नियमानुसार लाने की बात बताई। आरोप है कि निरीक्षक ने ‘आपसे बात नहीं करनी है’ कहकर फोन काट दिया। इससे नाराज विधायक मौके पर पहुंचीं और निरीक्षक को खरी-खोटी सुनाई। विधायक मुंजारे समर्थकों के साथ कोतवाली थाना पहुंचीं और खनिज निरीक्षक वाडिवा के खिलाफ अभद्रता की शिकायत की। कहा कि नदियों को पोकलेन मशीन से छलनी कर बड़े-बड़े वाहनों में अवैध तरीके से करोड़ों की रेत निकालने वालों के खिलाफ जिला खनिज अधिकारी और निरीक्षक कार्रवाई नहीं कर पा रहे। नियमानुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली से रेत बेचने वालों को खनिज निरीक्षक परेशान कर रहे हैं। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि दोनों पक्षों ने पुलिस को आवेदन दिया है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।