MP news:दांपत्य जीवन में साथ निभाने का वचन पड़ गया ‘बीमार’!

MP news:दांपत्य जीवन में साथ निभाने का वचन पड़ गया ‘बीमार’!
मार्च की स्थिति
166 समझौते: 84 एफआइआर: 43 पेंडिंग: 49
5 से 10 साल पुरानी शादी, फिर भी भरोसा नहीं
ग्वालियर. दांपत्य जीवन में एक-दूसरे का हर हाल में साथ निभाने का वचन अब बीमारी से घिर गया है। कुछ ऐसे मामले आए हैं, जिनमें जीवनसाथी को गंभीर बीमारी में देखकर पति उनकी तीमारदारी की जगह तलाक लेने चल पड़े हैं। ऐसे ही कुछ मामलों में पत्नी बीमार पति की सेवा के बजाय साथ छोड़ने पर अड़ी हैं। महिला थाने में ऐसे हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। थाने में दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी करा रही है, पर कम मामलों में ही सहमति बन रही है।
ऐसे बढ़ रहे मामले
लोग अब ज्यादा जागरूक हो रहे है। इसलिए मामले भी सामने आ रहे है। लेकिन इन दिनों बीमारी का बहना बनाकर तलाक लेने वाले ज्यादा आ रहे हैं। हमारा प्रयास ऐसे मामलों में समझौता कराकर सुलझाने का रहता है।
दीप्ति तोमर, टीआइ, महिला थाना ग्वालियर
पत्नी को कैंसर हुआ तो मांगा तलाक
शादी के 5 साल बाद महिला को कैंसर हो गया। उसकी एक बेटी है और पति निजी जॉब करता है। पति कह रहा है, मैं इलाज नहीं करा पाऊंगा, इसलिए तुम्हें तलाक देना है। कह रहा है, बच्ची को मां नहीं रखेगी तो वह रख सकता है।
ब्रेन ट्यूमर..पति बोला बीमारी छिपा की शादी
शादी के एक साल बाद विवाहिता बीमार रहने लगी। डॉक्टर ने ब्रेन ट्यूमर बताया। पति ने पत्नी का साथ देने के बजाय कहा, वह शादी से पहले बीमार थी, परिवार ने छिपाया। पति शहर के वकील हैं, अब तलाक देना चाह रहे हैं।
पत्नी मानसिक रोगी, तलाक चाहिए
शादी के 10 साल बाद पति ने पत्नी को इस बात पर परेशान कर रहा है कि वह मानसिक रोगी है। दो बच्चे हैं, लेकिन महिला पति पर शक करती है। अब लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं। लड़का झांसी का है।