देशभोपालमध्य प्रदेश
MP news:अस्पताल जानता था फर्जी डॉक्टर का राज्य में पंजीयन नहीं, फिर भी 8 सर्जरी,सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, 7 मरीजों की मौतों का जिम्मेदार कौन!

MP news:अस्पताल जानता था फर्जी डॉक्टर का राज्य में पंजीयन नहीं, फिर भी 8 सर्जरी,सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, 7 मरीजों की मौतों का जिम्मेदार कौन!
दमोह. मिशन अस्पताल में लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट बनकर डॉ. एनकेम जॉन (नरेंद्र यादव) ने 7 नहीं, 8 मरीजों के दिल का ऑपरेशन किया। इसमें 7 की मौत हो गई। उत्तराखंड के नरेंद्र ने अपना पंजीयन तक स्टेट एमसीआइ में नहीं कराया। सब जानते हुए अस्पताल ने उन्हें एजेंसी के जरिए नौकरी पर रखा। 1 जनवरी से 12 फरवरी तक नरेंद्र सर्जरी करता रहा। मौतें होती रहीं, पंजीयन न होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन चुप्पी साधे रहा। मामला खुला तो रविवार को अस्पताल प्रबंधन सामने आया। पीआरओ पुष्पा खरे ने भी माना कि नरेंद्र ने स्टेट एमसीआइ में पंजीयन नहीं कराया। हालांकि खरे ने कहा, उन्हें पंजीयन कराने को कहा था। नोटिस भी दिया, फिर भी पंजीयन नहीं कराया। 12 फरवरी को बिना सूचना दिए वे गायब हो गए।