Satna News: स्मार्ट सिटी का काफी विथ फाउंडर का आयोजन’

स्मार्ट सिटी का काफी विथ फाउंडर का आयोजन’
Satna News: कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं ईडी शेर सिंह मीणा के निर्देशन में सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा “कॉफी विद फाउंडर” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस सत्र में हिमांशु अरोड़ा, संस्थापक वहाइटफील्ड एवं नटराज ट्रेडिंग, ने बतौर वक्ता हिस्सा लिया और अपनी प्रेरणादायक उद्यमिता यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे सीमित संसाधनों से शुरुआत कर उन्होंने दो सफल व्यवसाय खड़े किए।
अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने वित्तीय प्रबंधन, ग्राहक विश्वास निर्माण और विपरीत परिस्थितियों में स्थिरता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। यह सत्र स्टार्टअप्स और नवाचार से जुड़े युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रहा।इस आयोजन में सतना इनक्यूबेशन सेंटर से शांतनु सिंह, संजना सिंह, विष्णु कांत चौरसिया सहित कई स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।