MP news, यात्री बसों पर चला RTO रीवा का सघन जांच अभियान 16 बसों पर की गई चालानी कार्रवाही।

0

MP news, यात्री बसों पर चला RTO रीवा का सघन जांच अभियान 16 बसों पर की गई चालानी कार्रवाही।

विराट वसुंधरा
रीवा । सड़क दुघर्टनाओं को रोकने लगातार सक्रिय परिवहन विभाग रीवा द्वारा जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में आज रीवा आरटीओ द्वारा यात्री बसों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया परिवहन विभाग ने रीवा आर टी ओ के निर्देशन में यात्री बसों के विरुद्ध संघन जांच अभियान चलाते हुए 16 बसो के ऊपर चालानी कार्रवाही की है और उनके फिटनेस और परमिट से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की है।

सड़क दुघर्टना रोकने की जा रही बसों की जांच।

मौजूद समय पर ठंड में मौसम के बदलाव के चलते सड़क मार्ग पर कोहरे के कारण दुर्घटना की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके लिए रीवा आरटीओ ने रीवा बस एसोसिएशन की मीटिंग बुलाकर यह निर्देश दिए की कोई भी बिना फिटनेस परमिट के वाहन ना चलाएं और बसों के चालकों के द्वारा वाहन नियंत्रण में चलाने की बात कही गई थी। वावजूद इसके कुछ बस आपरेटरों द्वारा आरटीओ रीवा के निर्देश का पालन नहीं किया गया यात्री बसों का आरटीओ उड़नदस्ता द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तो 16 बसों में अलग-अलग तरीके से कमी पाई गई जिनके विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई है।

क्या कहते हैं आरटीओ रीवा।

आरटीओ रीवा मनीष त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि कोहरे के कारण मार्ग में दूर तक देखने की क्षमता में काफी कमी हो जाती है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है अतः बसों को नियंत्रण में ही चलाएं जाने की हिदायत दी जा रही है और खुली जगह पर ओवरटेक करने के लिए बताया जा रहा है उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा जाँच की यह कार्यवाही रीवा मऊगंज रीवा सिरमौर एवं रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर की गई।बस एसोसिएशन से प्रमोद सिंह रमेश तिवारी पुष्पेंद्र द्विवेदी राधा बल्लभ, गौरव सिंह, दिलीप शर्मा, भइयू ख़ान सैफ़ ट्रैवेल्स महालक्ष्मी बस सर्विस आदि बस संचालक शामिल रहे। आज की गई कार्यवाही से परिवहन विभाग को 46500 रुपये का राजस्व चलानी कार्यवाही से प्राप्त हुआ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.