MP news, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हूं कृत संकल्पित नहीं रुकेगा विकास का पहिया: केपी त्रिपाठी।

MP news-
MP news, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हूं कृत संकल्पित नहीं रुकेगा विकास का पहिया: केपी त्रिपाठी।
चुनाव अधिसूचना से पहले हुए स्वीकृति कार्य का अब हुआ टेंडर दो प्रमुख सड़कों के निर्माण से बढ़ेगी विकास की रफ़्तार।
रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भले ही भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी महज़ कुछ मतों से पराजित हुए हों लेकिन सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अभी भी उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास कम नहीं हुए हैं उनके कार्यकाल में 15 महीने कांग्रेस की सरकार और डेढ़ वर्षों तक कोरोना महामारी के चलते विकास की रफ़्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन जैसे ही देश कोरोना महामारी से मुक्त हुआ सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ़्तार बढ़ गई और तत्कालीन विधायक केपी त्रिपाठी ने लगभग 16 सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को अपने कार्यकाल में धरातल पर लाने का प्रयास किया और सफल रहे विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले तक जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ था उन कार्यों के टेंडर जारी हो चुके थे और कुछ कार्य ऐसे थे जो स्वीकृत हुए थे लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे ऐसे ही दो बड़े विकास कार्यों का टेंडर स्वीकृति हो चुका है जिसमें दो महत्वपूर्ण सड़कें हैं।
जो वादा किया वो पूरा किया।
भाजपा नेता केपी त्रिपाठी भले ही पूर्व विधायक हो गए हो लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सेमरिया के विकास का जो वादा किया था उसे पूरा करने में पीछे नहीं हटेंगे जो विकास कार्य प्रगति पर है उनकी सतत निगरानी और नए स्वीकृत कार्यों को धरातल पर लाने के लिए उनका प्रयास अभी भी जारी है सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में अनुमान के मुताबिक अभी भी लगभग एक हजार करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर है सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को संज्ञान ले रहे हैं। अभी हाल ही में 158 करोड़ की माइक्रो इरिगेशन परियोजना जो सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी साबित होगी उसे शुरू कराने में पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी का कहना है कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र का जबसे गठन हुआ है तबसे विकास पुरुष वर्तमान उप मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से सभी विकास कार्य हुए थे और आगे भी होते रहेंगे विधायक चाहे कोई भी हो या रहा हो सेमरिया विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास भाजपा सरकार की देन और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का मार्गदर्शन तथा मेरा प्रयास है मैंने जो जनता से वादा किया है उसे हर हाल में पूरा करूंगा समृद्धशाली खुशहाल सेमरिया बने यही मेरा संकल्प है।
धरातल पर उतरे दो बड़े विकास कार्य।
आपको बता दें कि सेमरिया की दो महत्वपूर्ण सड़के, पहली जिसकी अनुबंध राशि 75 करोड़ 8 लाख 70 हजार 59 रुपए है, जो की अब 61 करोड़ 45 लाख 87 हजार 143 रूपये के लिए स्वीकृत की गई हैं जो कि क्रमशः बसामन मामा से जदुआ बाया ककरेही mainha jarmoda कुम्हरा बाया बरा भमरा मार्ग एवम दूसरी सड़क जिसकी अनुबंध राशि 62 करोड़ 47 लाख 81 हजार 350 रूपये है, जो की अब 54 करोड़ 19 लाख 35 हजार 343 रपये के लिए स्वीकृत की गई है, जिसके अंतर्गत बीड़ा शाहपुर से बरों, देल्ही, बैकुंठपुर, शाहपुर, क्योटी, राजगढ़ बाया सिरमौर मार्ग हैं. उक्त दोनों सड़कों की लंबाई लगभग 45-45 km है इनका निर्माण कार्य पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के प्रयासों से शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। ये दोनो सड़के अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इनके निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर न केवल स्थानीय लोगो को बल्कि संपूर्ण जिलेवासियों को आने जाने में काफी सुगमता होगी।
अक्टूबर में स्वीकृत हुआ था कार्य।
स्वीकृत दोनो सड़को का बजट तत्कालीन सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के ही कार्यकाल में लोक निर्माण मंत्रालय द्वारा एक अक्टूबर को स्वीकृत कर दिया गया था, जिनके टेंडर लगाने का प्रकाशन मीडिया, समाचारपत्रों में 4 अक्टूबर को प्रकाशित कर निविदाएं आमंत्रित की गई थी, अब उन दोनो सड़को का ठेका क्रमशः शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन एवम केके सोहगौरा को मिल गया है, जिनसे सबंधित विभाग जल्द ही अनुबंध कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की योजना है दोनों स्वीकृत हुई सड़कों में से एक सेमरिया अँचल के सुदूर इलाक़ों जैसे कि ककरेडी के जँगल और उससे लगे हुए कई गावों को मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी। ग़ौरतलब है कि ककरेडी एक पुरातात्विक महत्व का स्थान है जहाँ ३०० ईस्वी के दौर की सभ्यता और नगरीय व्यवस्था के चिन्ह आज भी मौजूद हैं और इस सड़क के बनने से यह स्थान एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी और खींचने में सफल होगा।
मील का पत्थर साबित होगा विकास कार्य।
निश्चित रूप से सेमरिया माइक्रो एरिगेशन हो या अन्य स्वीकृत विकास कार्य हो जो निर्माण कार्य प्रगति पर है और अब
ये दोनो सड़के सेमरिया के विकास की नई इबारत लिखने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी, और विधायक रहते केपी त्रिपाठी द्वारा सेमरिया क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। गौरतलब है कि ये सड़के तत्कालीन विधायक केपी त्रिपाठी के प्रयासों से ही सेमरिया को मिली है और अभी भी केपी त्रिपाठी इन सड़को के निर्माण कार्य की प्रगति की स्तिथि का जायजा ले रहे है और एमपी सरकार और संबंधित विभाग से इन सड़को के जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू होने में महती भूमिका अदा कर रहे है, इसलिए सेमरिया के लोग पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी का आभार धन्यवाद कर रहे है और उन्हें दुआए दे रही।