MP news- शास महाविद्यालय के प्राचार्य को छात्रों ने घसीटा और जमकर पीटा वीडियो हुआ वायरल सीधी जिले के सिहावल की घटना।

0

शास महाविद्यालय के प्राचार्य को छात्रों ने घसीटा और जमकर पीटा वीडियो हुआ वायरल सीधी जिले के सिहावल की घटना।

सीधी जिले के सिहावल में शास महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के साथ हुई मारपीट की हो रही निंदा।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से गुरू और शिष्य की परंपरा को कलंकित करने और मानवता को तार तार करने वाली घटना सामने आई है जहां आदिवासी शिक्षक को जानवरों की तरह घसीटकर पीटा गया है प्रभारी प्राचार्य को पीटने वाले कोई और नहीं वल्कि उनके छात्र ही है घटना सीधी जिले के सिहावल महाविद्यालय में सामने की बताई गई है जहां शिक्षक को उनके ही छात्रों ने घसीटा और फिर जमकर पिटाई की है इस घटना से देखने को मिला कि गुरु की इज्जत विद्यार्थी नहीं करते और अब गुरु और छात्र के बीच की जो परंपरा सदियों से चली आ रही है वह तार तार हो रही है जिसका जीता जागता नमूना वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है।

बीते दिन की बताई गई घटना।

घटना के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सिहावल शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लाल बहादुर सिंह महाविद्यालय में काम निपटाकर लगभग 3:30 बजे के आसपास अपने कॉलेज से सीधी के लिए रवाना हो रहे थे। तभी
सिहावल विद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा उनकी कार को रोका गया जब प्राचार्य ने कार रोक दिया तभी छात्रों ने हमला कर दिया और मारपीट करते हुए घसीट कर एक घर की ओर लीजा रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है घटना को लेकर बताए गया है कि कुछ देर में ही ग्रामीणों ने बीच बचाव किया और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी इस मारपीट की घटना में लाल बहादुर सिंह प्राचार्य जख्मी हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया प्रभारी प्राचार्य के द्वारा चौकी प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस घटना की जांच विवेचना कर रही है।

घटना की क्या है वजह।

सिहावल शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य लाल बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले छात्रों द्वारा फीस को लेकर फोन से बात हुई थी कि ज्यादा फीस मांगी जा रही है मैंने उनसे कहा था कि लिखित शिकायत दीजिए किसके द्वारा मांगी जा रही है उसके विरुद्ध मै कार्रवाई करूंगा जिसकी वीडियो बनाकर छात्रों द्वारा सोशल मीडिया में वह वीडियो बनाकर वायरल भी कर रहे थे। छात्रों से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है फिर भी मेरे साथ छात्रों द्वारा मारपीट की गई है।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.