Bhopal MP:भतीजे राहुल को टिकट देना कोई अहसान नहीं, पार्टी की मजबूरी थी: उमा भारती

Bhopal MP:भतीजे राहुल को टिकट देना कोई अहसान नहीं, पार्टी की मजबूरी थी: उमा भारती
भोपाल. भाजपा नेत्री पूर्व सीएम उमा भारती फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने परिवार के बहाने अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया है। उमा ने पारिवारिक संस्मरण याद करते हुए लिखा कि मेरे परिवार ने राजनीति के कारण बहुत कष्ट उठाया है। शायद की प्रदेश के बड़े पदों पर बैठे नेताओं के परिवार ने इतना कष्ट उठाया हो। चाहे सरकार कांग्रेस की रही हो या भाजपा की, मेरी वजह से उनकी खूब प्रताड़ना हुई है।
उमा ने लिखा कि मेरे भाइयों की संतानें मेरी छवि की चिंता के कारण खुद जितनी योग्यता रखते थे उतनी तरक्की नहीं कर पाए। मेरे एक भाई के बेटे राहुल को टिकट देना परिवार पर कोई अहसान नहीं था, पार्टी की मजबूरी थी। भाजपा मुझे चुनाव नहीं लड़ाती तो मेरे परिवार के भाई और भतीजे सांसद या विधायक बहुत पहले बन गए होते। टीकमगढ़ जिले में सामंती शोषण के आतंक की जड़ें भाजपा के राज्य में भी नहीं उखड़ पाई थीं।