Rewa MP:नशाखोरी में युवक की पीट-पीटकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार!

Rewa MP:नशाखोरी में युवक की पीट-पीटकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार!
रीवा. डभौरा बस्ती में नशे के विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। मृतक की पहचान डभौरा बस्ती निवासी 35 वर्षीय आदित्यनाथ पाण्डेय के रूप में हुई है, जबकि आरोपी राजेन्द्र उर्फ सोनू वर्मा (28) है, जो बांगेलाल चर्मकार का बेटा और डभौरा बस्ती का ही रहने वाला है।
घटना बुधवार रात की है। बताया गया कि आदित्यनाथ पाण्डेय नशे की हालत में आरोपी राजेन्द्र वर्मा के घर में घुस गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर राजेन्द्र ने आदित्यनाथ को घर से बाहर निकाला और डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी को भेजा जेल
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर लाठी से पीटने के कई गंभीर निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी ऋषभ बघेल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।