MP, Umaria News: गाड़ी को ओवरटेक किया तो SDM और तहसीलदार ने दो लोगों को जमकर कूटा video हुआ वायरल।

0

MP, Umaria News: गाड़ी को ओवरटेक किया तो SDM और तहसीलदार ने दो लोगों को जमकर कूटा video हुआ वायरल।

अधिकारियों ने कहा नशे में थे दोनों लोग तहसीलदार से की थी अभद्रता तब हुई मारपीट।

 

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से खबर सामने आई है कि बीते दिन दो युवकों ने तहसीलदार और एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक किया इसके बाद अधिकारियों ने उन युवकों का पीछा किया उनकी गाड़ी रूकवाई और फिर जमकर कुटाई करवा दी सोशल मीडिया में चल रही वीडियो और खबरों की माने तो दो युवकों ने साहब लोगों की गाड़ी को ओवरटेक किया था जो साहब लोगों को नागवार गुजरा और फिर पीछा करके उनकी गाड़ी रुकवा कर जमकर लाठी डंडे और लात घुसे से पिटवाया है, घटना शहडोल संभाग अंतर्गत उमरिया जिले के बांधवगढ़ की बताई गई है जहां ओवरटेक करने से गुस्साए साहब लोगों ने दो युवकों की गाड़ी पीछा करवाकर गाड़ी रुकवाई और फिर उन्हें अपने मातहतों से जमकर पिटवाया है, साहब लोगों से पिटे युवकों को गंभीर हालत में इलाज कराने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या इस घटना को भी मुख्यमंत्री लेंगे संज्ञान।

साहब लोगों की मौजूदगी में हुई मारपीट में दोनों युवकों को जमकर चोट आई है और उनका सर फट गया है और उनके गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है बीते दिनों एक कलेक्टर साहब और फिर एक तहसीलदार मैडम द्वारा जनता से अभद्र व्यवहार करने पर मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की थी लेकिन यहां तो उससे भी बड़ी घटना हो गई अभद्रता तो दूर की बात रही यहां एसडीएम और तहसीलदार के मातहत जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है लोगों का कहना है कि क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस घटना को भी संज्ञान लेंगे और अधिकारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी और मारपीट पर कार्यवाही करेंगे।

पीड़ित युवक का कहना है।

मारपीट की घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने बताया कि मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं अपने काम में जा रहा था मुझे लेट हो रहा था इसलिए मैं तेज गाड़ी चला रहा था। इसकी वजह से एसडीएम साहब की गाड़ी को मैंने ओवरटेक कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने खुद मेरी पिटाई की और अपने ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी मुझे पिटवाया।

एसडीएम साहब का कहना है।

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह ने मीडिया को बताया है कि मैं बीच बचाव कर रहा था। दरअसल पूरा मामला यह है कि दोनों युवक नशे में थे और तहसीलदार को कट मारकर भाग रहे थे इसके बाद झगड़ा करने लगे। जब उन्होंने हमारे साथ मारपीट की तब बीच बचाव में जो लोग मेरे साथ थे वो लोग भी उन्हें मारने लगे उस दौरान मैं मारपीट नहीं बीच बचाव कर रहा था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.