MP news, मध्यप्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 18, IAS हुए इधर-उधर।
MP news, मध्यप्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 18, IAS हुए इधर-उधर।
भोपाल। मध्यप्रदेश की डा मोहन सरकार के 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं आज रविवार को जारी स्थानांतरण सूची में कई अफसरों को इधर- उधर किया गया है जिसमें आईएएस संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को राज्यपाल के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा मनोज मनु अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मनीष रस्तोगी प्रमुख सचिव को जेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है राज्यपाल के मुख्य सचिव डीपी आहूजा को पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी मिली है और सुखबीर सिंह प्रमुख सचिव पीडी और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण को मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आज जारी हुई लिस्ट में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, आयुक्त, अपर सचिव कैडर के अफ़सर शामिल हैं जिनमें 1994 बैच के संजय कुमार शुक्ला, मनीष रस्तोगी, डीपी आहूजा है तो वहीं 2003 बैच के निशांत वरवड़े आयुक्त उच्च शिक्षा होंगे अपर सचिव तरुण राठी संचालक जल और भूमि प्रबंधन संस्थान, रामराव भोंसले आयुक्त सामाजिक न्याय और दिव्याग्जन सशक्तिकरण देखेंगे।
अभी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले और भी आईएएस,आईपीएस अधिकारियों से लेकर डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार नायब तहसीलदार और थाना प्रभारियों के भारी संख्या में स्थानांतरण किए जाएंगे इनमें से कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो 3 वर्ष या इससे अधिक तक एक ही जगह पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं चुनाव आयोग द्वारा पूर्व में ही मध्य प्रदेश शासन को निर्देशित किया गया था कि ऐसे अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाए जो 3 वर्ष से अधिक तक एक ही जगह पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।