Rewa news, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर रीवा ने SDM तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदारों को थमाया नोटिस।
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 31, 2024Last Updated: January 31, 2024
1 minute read
Rewa news, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर रीवा ने SDM तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदारों को थमाया नोटिस।
रीवा । मध्यप्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों के निराकरण के लिए महा अभियान चलाया था रीवा जिले में लगभग सभी तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर राजस्व मामलों का निराकरण अधिक से अधिक किया गया है सरकार के इस महा अभियान में कुछ अधिकारियों की शिथिलता के चलते कलेक्टर रीवा ने नाराजगी जताई है ऐसे अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
इन अधिकारियों को जारी हुई नोटिस।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता बरतने पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जवा रामनिवास सिंह सिकरवार, तहसीलदार त्योंथर राजेश तिवारी, नायब तहसीलदार त्योंथर द्वारिका प्रसाद दहायत, नायब तहसीलदार अतरैला लालाराम सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार लालगांव रमाकांत तिवारी, नायब तहसीलदार गढ़ श्रीमती साधना सिंह तथा नायब तहसीलदार डेल्ही मनोज सिंह को नोटिस जारी की गई है।
यह है मामला।
इन अधिकारियों पर आरोप है कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण न करने पर बरती गई लापरवाही व स्वेच्छाचारिता पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तथा दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए लेख किया है कि क्यों न आपके निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त रीवा संभाग की ओर प्रेषित किया जाए।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 31, 2024Last Updated: January 31, 2024