MP news, अवैध रेत उत्खनन से भाजपा विधायक कलेक्टर से हुए नाराज़ CM से करेंगे बात जानिए क्या है मामला।

0

MP news, अवैध रेत उत्खनन से भाजपा विधायक कलेक्टर से हुए नाराज़ CM से करेंगे बात जानिए क्या है मामला।

मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं अवैध उत्खनन और परिवहन आमतौर पर मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है और आम जनता भी इस मामले को लेकर शिकायतें करते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं होता एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया है जहां कोई आम आदमी नहीं बल्कि भाजपा के विधायक ने अवैध उत्खनन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर किए हैं उन्होंने एक वीडियो भी इस संबंध में वायरल किया था और फिर अपना स्टेटमेंट भी जारी किए हैं उनका कहना है कि अवैध खनन की शिकायत उन्होंने कलेक्टर पन्ना से की है लेकिन कलेक्टर ने इस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की।
विधायक ने अवैध खनन और परिवहन की वीडियो कलेक्टर को भेज कर शिकायत की थी जब कार्यवाही नहीं हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।

विधायक की हुई अनसुनी।

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश वर्मा ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर अब जिला प्रशासन पन्ना की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन कर रेट ले जा रहे ट्रक पर कार्यवाही के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को वीडियो भेजा था लेकिन आज तक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई विधायक की इस शिकायत से यह समझ जा सकता है कि जब सत्ताधारी दल के विधायक की जिला प्रशासन नहीं सुन रहा है तो आम आदमी की शिकायत कैसे सुनी जाती होगी।

सीएम से करेंगे बात।

पन्ना जिले के गुनोर से भाजपा विधायक राजेश वर्मा ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर किए हैं उन्होंने जारी वीडियो में कहा है कि इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगे उन्होंने बताया कि चित्रकूट से लौट रहे थे तभी उन्होंने अपनी आंखों से रेत उत्खनन और परिवहन की घटना को देखा और वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को भेजा था लेकिन अब तक ना तो वह ट्रक पकड़े गए और ना ही कोई कार्यवाही हुई विधायक राजेश वर्मा द्वारा अपनी ही सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने से पता चलता है कि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने के लिए विधायक की भी नहीं सुनी जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.