MP NEWS : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 12 अवैध हथियार और सामान जब्त

0

मुरैना, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में बेशक प्रशासन उतना सक्रिय नहीं है लेकिन अपराधियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

अपराधी बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने लगे हैं. रविवार को मुरैना पुलिस ने भी एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और उनका सामान जब्त किया. इसके अलावा अवैध हथियार बना रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग अवैध हथियार कहां और किसे भेजते थे.

 

नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायछौला निरीक्षक दर्शनलाल शक्ला एवं साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काली टी-शर्ट पहने हुए पुलिया पर खड़ा है। छत्ते का पुरा. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया है।

 

पूछताछ में पकड़े गए संदीप दीपक ने बताया कि उसने यह कट्‌टा गोपिया का पुरा से खरीदा था। वहां एक शख्स अपने घर पर कट्टे बनाता है. उक्त आरोपी द्वारा कट्टा खरीदने की पुष्टि करने के लिए जब पुलिस बल गोपिया के निवास के बताए गए पते पर पहुंचा, तो एक व्यक्ति गोपिया के निवास के घर के बाहर खड़ा था। पुलिस दल ने उससे पूछताछ की और उसके घर के बगल में एक छोटे से कमरे की तलाशी ली, जिसमें एक अतिरिक्त हाथ से बनी 315 बोर की अधूरी बट, 11 कट्टे 315 बोर, 02 कट्टे आधे कटे, दो 315 बोर के कट्टे, नाल, 12 राउंड 315 बोर के, आठ 315 बोर के मिले। बोर के खाली बक्से, लकड़ी के बट, लोहे की कुल्हाड़ी, क्लैंप मशीन, 4 छोटे रेती और अवैध हथियार और हथियार बनाने की मशीन जब्त की गई।

 

आरोपी को गोपिया का पुरा निवासी ने बताया कि वह अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाता है और अवैध हथियार बेचता है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुंदर कुशवाह निवासी गोपिया का पुरा और वीर बघेल के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इनसे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग अवैध हथियार कहां भेजते थे.

 

रीवा का सिरमौर बनने की होड़ में भाजपा के दिव्यराज सिंह के मुकाबले में काँग्रेस से बेहतर कौन-?

 

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से रामलला के दर्शन करने अयोध्या के लिए रवाना हुए भारी संख्या में युवा और बुजुर्ग।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.