Rewa news, कलेक्टर मऊगंज के प्रतिवेदन पर कमिश्नर ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को किया निलंबित।

0

Rewa news, कलेक्टर मऊगंज के प्रतिवेदन पर कमिश्नर ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को किया निलंबित।

रीवा और मऊगंज जिले का प्रशासन इस समय काफी सख्त नजर आ रहा है जैसा कि लोकसभा चुनाव होने हैं लोकसभा चुनाव के लिए सभी तरह से तैयारी प्रशासन स्तर पर जारी है तो वहीं केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी लगातार जिला प्रशासन अंतिम छोर तक हितग्राही मूलक योजनाओं को पहुंचाने के लिए काम कर रहा है मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव अपनी पदस्थापना के साथ ही अपने कार्यशैली के कारण जहां आम जनता के लिए कोमल नजर आते हैं तो वहीं लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के लिए सख्त रवैया अपनाते हैं बीते दिनों मऊगंज कलेक्टर द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजक के विरुद्ध उनकी लापरवाही पाए जाने पर कमिश्नर रीवा संभाग को प्रतिवेदन भेजे थे जिसमें कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डाड ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज देवेन्द्र सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं।

कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है। श्री परिहार को छात्रावासों में सामग्रियों की आपूर्ति में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गयी है।

निलंबन अवधि में श्री परिहार का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर रीवा निर्धारित किया गया है। श्री परिहार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा को आगामी आदेश तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज के प्रभार के आदेश दिये हैं जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों सभी विभागों में निरीक्षण किया जा रहा है इसी कड़ी में बीते दिन हनुमान जनपद में जिला पंचायत सीईओ द्वारा निरीक्षण के दौरान नो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे उनके विरुद्ध जिला पंचायत सीईओ ने भी कार्यवाही की है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.