Rewa news, कांग्रेस मुक्त भारत और रीवा में विपक्ष की होगी जमानत जब्त: केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश।
Rewa news, कांग्रेस मुक्त भारत और रीवा में विपक्ष की होगी जमानत जब्त: केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश।
विराट वसुंधरा
रीवा। उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष भाजपा रीवा डॉ अजय सिंह पटेल की अध्यक्षता में रीवा लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से आज रीवा लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया गया है और नारा दिया गया है “अबकी बार चार सौ पार”,एक बार फिर से मोदी सरकार” एवं रीवा लोकसभा में प्रचण्ड बहुमत के जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा गया इस दौरान रीवा लोकसभा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा को जीत दिलाने को कहा।
कांग्रेस मुक्त बनेगा भारत: केशव प्रसाद मौर्य।
रीवा लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सोनिया गांधी इस बार लोकसभा लड़ने से पहले ही राजस्थान के रास्ते से राज्यसभा चली गई हैं। कांग्रेस आईसीयू में पड़ी हुई है । इसलिए भाजपा मध्यप्रदेश की 29 की 29 और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटे जीतेगी। 370 सीटो में कमल का फूल खिलेगा और 400 से अधिक सीटों पर NDA का कब्ज़ा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रीवा में कमल पहले से खिला हुआ है इसलिए यहां कमल खिलाना नहीं है। बल्कि विपक्षी प्रत्याशी की जमानत जब्त करानी है। केशव प्रसाद ने कहा कि विरोधी हताशा और निराशा में डूबे हुए हैं। कांग्रेस को देश ने नकार दिया है। कांग्रेस का टिकट तक कोई नहीं लेना चाहता। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी के पांव पड़े हैं। वहां कांग्रेस का बंटाधार हो गया है। उन्होंने कहा कि हम कहते थे की 100 प्रतिशत में 60 प्रतिशत वोट हमारा है। बाकी के 40 फीसदी में बंटवारा है। लेकिन अब कह रहे हैं कि 100 में 75 प्रतिशत वोट हमारा है 25 प्रतिशत में बंटवारा है क्योंकि हमने सबका साथ सबका विकास किया है। इस लोकसभा चुनाव में हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे।
तीसरी बार भी सेवा करने का अवसर देगी जनता।
लोकसभा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत के साथ जीतने की अपील करते हुए कहा कि मुझे सिर्फ नेतृत्व नहीं तीसरी बार टिकट देकर आपकी सेवा में भेजा है मैं सांसद रहती हुए कभी संसद के रुतबे में नहीं रहा बल्कि आम जनता के बीच आम आदमी बनकर जनता की सेवा करता रहा हूं मुझे विश्वास है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सरकार बनेगी और रीवा जिले की जनता भारी मतों से मुझे चुनाव जीत कर एक बार फिर सेवा का मौका देगी।