Rewa news, हर हर महादेव के उदघोस से गुँजायमान हुई शिव नगरी देवतालाब, रात तक श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता।

0

Rewa news, हर हर महादेव के उदघोस से गुँजायमान हुई शिव नगरी देवतालाब, रात तक श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को शिव नगरी देवतालाब स्थित शिव मंदिर में सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा और हर हर महादेव के नारों से शिव नगरी देवतालाब गुंजाय मान होती रही यहां शिव मंदिर देवतालाब में दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने अखंड श्री रामचरितमानस पाठ एवं सुंदरकांड का आयोजन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना किया है तो वहीं शाम को महा आरती में जिला मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव परिवार के साथ मिलकर पूजा अर्चना किए हैं।

प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद।

श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन मऊगंज के निर्देशानुसार एक तरफ जहां मंदिर परिसर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था तो वहीं प्रशासनिक तौर से अनविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभव मऊगंज बीके पांडेय तहसीलदार दीपक तिवारी तहसीलदार सौरव मरावी पूरे दिन मेले में बनाए गए कंट्रोल रूम में मौजूद रहे और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए देखे गए मेले में दूर दराज से आने वाले श्रृद्धाओं के लिए अलग-अलग तीन क्षेत्रों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई थी इसके साथ मेला परिसर से लेकर मंदिर क्षेत्र तक सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी जिला प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम।

पुलिस प्रशासन की जब बात हो तो थाना प्रभारी देवतालाब जगदीश सिंह ठाकुर ने मोर्चा संभाला था पुलिस अधीक्षक मऊगंज के निर्देश पर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा मेला परिसर में लौर से लेकर देवतालाब के पूरा मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे, कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे, ज्ञात हो कि जगदीश सिंह ठाकुर बेहतरीन थाना प्रभारी में से एक गिने जाते हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.