Rewa News : रीवा कलेक्टर ने गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए एसडीएम को दी जिम्मेदारी
ब्यूरो रिपोर्टMarch 15, 2024Last Updated: March 15, 2024
1 minute read
रीवा : कलेक्टर ने गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए एसडीएम को दी जिम्मेदारी
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
रीवा : रीवा जिले में निर्धारित समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा, उपार्जन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति के साथ-साथ खण्ड स्तरीय समितियाँ गठित की गई हैं, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एसडीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति को विकासखण्डवार गेंहू उपार्जन की निगरानी की जिम्मेदारी दी है,
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार हुजूर तहसील में एसडीएम वैशाली जैन की अध्यक्षता में गठित समिति खरीदी केन्द्र बांसा, कछवा, दादर, बेला, डिहिया, धौचट, नौबस्ता, गोविंदगढ़, चोरहटा, बनकुइयाँ, सुमेदा में निगरानी करेगी, रायपुर कर्चुलियान में एसडीएम प्रभाशंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, इसके द्वारा जोगिनहाई, भुण्डहा, अनंतपुर, पहाड़ी, पड़रिया, गुढ़, महसांव, हरिहरपुर, महसुआ में स्थित खरीदी केन्द्रों की निगरानी करेंगे,
जारी आदेश के अनुसार सिरमौर में एसडीएम आरके सिन्हा की अगुआई में समिति गठित की गई है, इसके द्वारा हिनौता, हर्दी, गोदहा, शाहपुर, सेमरिया, सौर, सांव, पुरवा, सिरमौर, पाली, उमरी, खपटिहा, क्योटी, फूल तथा लालगांव में निगरानी की जाएगी, एसडीएम नईगढ़ी बीके पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित समिति ग्राम भिटवा, महेवा तथा रामपुर में बनाए गए खरीदी केन्द्रों की निगरानी करेगी, एसडीएम त्योंथर संजय कुमार जैन की अध्यक्षता में गठित समिति खरीदी केन्द्र अतरैला, लाद, डीह, महेवा, कांकर, मटियारी तथा बघेड़ी की निगरानी करेगी, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट की अध्यक्षता में गठित समिति डभौरा के खरीदी केन्द्रों एवं एसडीएम मनगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित समिति दुबगवां, मनगवां तथा गंगेव के खरीदी केन्द्रों की निगरानी करेगी, एसडीएम हनुमना राजेश कुमार मेहता की अध्यक्षता में गठित समिति खरीदी केन्द्र हनुमना, देवरा, लोढ़ी एवं एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित समिति नौढ़िया, सीतापुर एवं घुरेहटा के खरीदी केन्द्रों की निगरानी करेगी, कलेक्टर ने सभी समितियों को 17 मार्च तक खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टMarch 15, 2024Last Updated: March 15, 2024