Rewa News : बैकुंठपुर थाने में शांति समिति कि बैठक हुई संपन्न, सिरमौर एसडीएम, पुलिस एसडीओपी सहित बैकुंठपुर थाना प्रभारी रहे मौजूद।
बैकुंठपुर थाने में शांति समिति कि बैठक हुई संपन्न,
सिरमौर एसडीएम, पुलिस एसडीओपी सहित बैकुंठपुर थाना प्रभारी रहे मौजूद
मनोज सिंह : ब्यूरो चीफ रीवा
🛑 रीवा : (बैकुंठपुर) रीवा जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के परिपालन में एवं आगामी होली एवं अन्य त्यौहारो को लेकर बैकुंठपुर थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक का आयोजन किया गया, जिस बैठक में सिरमौर एसडीएम आर.के. सिन्हा, पुलिस Sdop सिरमौर उमेश प्रजापति, बैकुंठपुर थाना प्रभारी (निरीक्षक) विजय सिंह बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
बैठक में सिरमौर एसडीएम ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लागू आचार संहिता का पालन करने एवं आगामी सभी त्यौहारो को सभी लोग मिलकर आपसी भाईचारे एवं शांति पूर्वक मनाने जन सहयोग कि अपील की है,
सिरमौर Sdop ने कहा कि बैकुंठपुर नगर क्षेत्र के व्यापारी व सामान्य लोग शांति पूर्वक अपना होली का त्यौहार मनाए, साथ ही कोई भी दिक्क़त य समस्या आने पर लोग तत्काल पुलिस को सूचित कर सकते है,
आयोजित बैठक में बैकुंठपुर नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तीरथ गुप्ता, पार्षद बृजलाल कुशवाहा, रीवा वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह, रावेन्द्र गुप्ता, बृजेन्द्र भुजवा, पार्षद मुजीब खान, वीरेंद्र सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।