Rewa News : बैकुंठपुर थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने NSA के तहत कार्यवाई कर आरोपी को भेजा जेल..

0

• रीवा : बैकुंठपुर थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
• पुलिस ने एनएसए के तहत कार्यवाई कर भेजा जेल..

मनोज सिंह : संवाददाता रीवा

🛑  रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एवं Sdop (पुलिस) सिरमौर उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना बैकुण्ठपुर पुलिस टीम ने विगत रात्रि दिनांक 24.03.24 को होलिका दहन डियूटी के दौरान पुलिस टीम पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है,
मामले कि जानकारी देते हुए बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल ने बताया कि दिनांक 24.03.2024 की रात्रि होलिका दहन के अवसर पर थाना बैकुण्ठपुर कि पुलिस टीम जो गस्त पर थी, गश्त के दौरान ही आरक्षक अजय बागरी को फोन से सूचना मिली कि रीवा रोड पर साईं पेट्रोल पंप के सामने कुछ लोग शराब पीने के लिये पेट्रोल पंप कर्मचारी से पैसा मांग रहे है, और विवाद कर रहे है, साथ ही रीवा रोड में आने जाने वाले वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, सूचना मिलते ही तत्काल बैकुंठपुर थाना प्रभारी अपने हमराह पुलिस स्टाफ आरक्षक अजय बागरी व ग्राम कोटवार के साथ साईं पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां विवाद कर रहे व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने लगे, मौके पर उपस्थित लोगों ने भाग रहे व्यक्तियों की तरफ इशारा करके बताया कि यही लोग विवाद कर रहे थे, तभी आरक्षक अजय बागरी द्वारा मुस्तैदी से दौड़कर एक व्यक्ति संदीप साकेत को पकड़ लिया गया, उक्त व्यक्ति को पूछताछ हेतू पेट्रोलिंग वाहन में बैठाया जा रहा था तभी उसके परिवार की 03 नफर महिलायें व सगा भाई शिवशंकर साकेत व एक अन्य रिश्तेदार जो सामने आ गये, उसी दौरान आरोपी शिवशंकर साकेत द्वारा वाहन का गेट खोलकर गालियां देते हुए वह हाथ में चाकू लेकर थाना प्रभारी व आरक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया, तभी आरक्षक अजय बागरी ने थाना प्रभारी को हमले से बचाव करते हुये चाकू हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोंट आई, वही मौक़े पर मौजूद आरोपी पक्ष से महिलाएं व अन्य आरोपियों ने पुलिस के साथ मारपीट व झूमाझपटी कि, व थाना प्रभारी कि एवं आरक्षक कि वर्दी फाड़ दी, महिला पुलिस न होने व पुलिस से झूमा झटकी के दौरान ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी आरोपीगण मौक़े से भाग गये,
घटना घटित करने वाले कुल 06 आरोपियों में से कुल 05 आरोपियों को बैकुण्ठपुर पुलिस द्वारा पूर्व में ही मात्र 12 घण्टों के अंदर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया था,
घटना का एक मुख्य आरोपी शिवशंकर साकेत उर्फ शंकर जो फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा 10000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था, बैकुंठपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की गई, जिसे कड़ी मशक्क़त के बाद गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत कार्यवाई कर एवं उसके विरूद्ध आपराधिक प्रकरणों में भी कार्यवाई कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है,
बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने साफ लहजे में कहाँ कि परिशांति भंग करने या शासन के विरूद्ध क्रियाकलाप करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा, ऐसे सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाई जारी रहेगी,
गिरफ्तार आरोपी का नाम…
शिवशंकर साकेत उर्फ शंकर/ पिता स्व. शंभू साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 बैकुण्ठपुर थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा
घोषित ईनाम कि राशि- 10000/- (दस हजार रूपये)
आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका.. थाना प्रभारी बैकुंठपुर निरीक्षक विजय सिंह बघेल, Si. ललन सिंह, Asi. कल्लू प्रसाद रावत, प्र.आर. राजरूप साकेत, आरक्षक अजय बागरी एवं मुखबिर लोग शामिल रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.