Shahdol news, गाजे-बाजे के साथ मंडप में गुड्डा-गुड्डी ने लिए फेरे।

0

Shahdol news, गाजे-बाजे के साथ मंडप में गुड्डा-गुड्डी ने लिए फेरे।

 

शहडोल। जिले के मसीरा गांव में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष रूप से आयोजन किया गया। बीते दिन शुक्रवार 10 मई को मसीरा क्षेत्र के सभी नवयुवतियों, बच्चों, महिलाओं द्वारा उल्लास के साथ अक्ति का पर्व धूम-धाम से गाजे-बाजे के साथ मनाया गया। अक्षय तृतीया के इस पर्व को अक्ति के नाम से भी जाना जाता है। कार्यक्रम की आयोजिका खुशी तिवारी ने बताया कि इस पर्व को विशेस रूप से मनाने के लिए इसकी तैयारी पिछले 5 दिन पहले से की जा रही थी। उनका कहना है कि उनकी टीम द्वारा रश्मों-रिवाजो के विवरण का आमंत्रण बनाकर हैंडमेड कार्ड बनाया गया था, जिसमे विधिवत सभी कार्यक्रमों का विवरण दर्शाया गया था।

इस कार्यक्रम को लेकर र्हैंडमेड कार्ड के माध्यम से ग्रामीणों को निमंत्रण बांटकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। अक्ति पर्व में गुड्डा-गुड्डी विवाह के एक दिन पहले 9 मई को हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया। असली वर-वधु की शादी की तरह हर रस्मे निभाई गई। गुड्डा पक्ष के लोग बारात के साथ पहुंचे, तो वहीं गुड्डी पक्ष के द्वारा चूनर की छांव में मण्डप तक ले जाया गया। सभी नवयुवतियों ने अपने-अपने गुड्डा-गुड्डीयों को विधिवत पोषाक पहनाकर उन्हें सजाया गया था।

इस आयोजन में मुख्य रूप से खुशी तिवारी, शालू मिश्रा, कीर्ति, आरती, श्रुति, आकृति, अंजलि सहित गांव की उमा तिवारी, किरण मिश्रा, सरस्वती, शीतला, अंकिता, पुष्पांजलि, सियादुलारी, सियाबाई, जलेबियाबाई सहित सैकड़ों महिलाएं एवं ऋषि, हरि, अशीष, प्रिंस, पप्पू एवं श्यामकिशोर, रामकृष्ण, सीताराम मिश्र और राजेश तिवारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.