MP news, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी के अंतिम संस्कार में मंत्रियों ने लगाया ठहाका, कांग्रेस ने कहा बेशर्मी।
MP news, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी के अंतिम संस्कार में मंत्रियों ने लगाया ठहाका, कांग्रेस ने कहा बेशर्मी।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के हंसने मुस्कुराने पर पर कांग्रेस पार्टी ने एतराज जताया है कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखी गई है और पोस्ट के साथ फोटो साझा की गई है फोटो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंत्री प्रह्लाद सिंह पटैल कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य मंत्री और भाजपा नेता मौजूद है वाइरल किए गए फोटो में मंत्रियों की मुस्कान देखी जा रही है कांग्रेस पार्टी के X में लिखा है कि,,,
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल के सदस्य ठहाके लगाते नज़र आ रहे हैं।
इनकी संवेदनाएँ मर चुकी हैं, या सत्ता का अहंकार इन्हें मौतों पर भी हंसी ठिठोली की इजाज़त देता है ये तो बेशर्म हैं, पर मानवता इनके आगे शर्मिंदा है।