Singrauli newa, भ्रष्टाचार की विभागीय जांच के चलते SP सिंगरौली ने बरगवां थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को हटाया।
Singrauli newa, भ्रष्टाचार की विभागीय जांच के चलते SP सिंगरौली ने बरगवां थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को हटाया।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी बरगवां जिला सिंगरौली को थाना बरगवां से हटकर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त तक पुलिस लाईन, सिंगरौली संबद्ध किया है। जारी आदेश में लेख है कि पुलिस मुख्यालय, भोपाल के परिपत्र क्र. पुमु / 3 / कार्मिक / 1 /155/2563/ 2021 दिनांक 02.08.2021 के माध्यम से निर्देश दिये गये हैं कि “जिन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण विवेचना में अथवा अभियोजन में लंबित है (दुर्घटना प्रकरणों को छोड़कर) तथा जिन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार / नैतिक अधोपतन / शारीरिक हिंसा एवं अवैध निरोध संबंधी आरोपों पर विभागीय जांच लंबित है, उनकी पुलिस थाना में पदस्थापना न की जाए।” इस संबंध में उल्लेखनीय है कि इकाई में पदस्थ निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी बरगवां जिला सिंगरौली के विरूद्ध जिला रीवा की विभागीय जांच क्र. 20/2022, भ्रष्टाचार संबंधी गंभीर आरोपों पर लंबित होना पाया गया है, ऐसी स्थिति में उक्त निरीक्षक को थाना में पदस्थ रखा जाना उपयुक्त नहीं है।
अतः उपरोक्तानुसार पुलिस मुख्यालय के परिपत्र दिनांक 02.08.2021 के पालन में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी बरगवां जिला सिंगरौली को तत्काल प्रभाव से
आगामी आदेश पर्यन्त तक पुलिस लाईन, सिंगरौली संबद्ध किया जाता है ज्ञात हो कि निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी बीते वर्षों में लोकायुक्त पुलिस में भी काफी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं उनके विरूद्ध रीवा जिले में विभागीय जांच क्र. 20/2022, भ्रष्टाचार संबंधी गंभीर आरोपों पर जांच लंबित है, ऐसी स्थिति में उन्हें थाना बरगवां से हटकर पुलिस लाईन, सिंगरौली संबद्ध किया है।