पानी भरने जा रही महिला के ऊपर गिरी L T line तार करेंट में झुलसने से हुई मौत,ग्राम खैरा पुलिस चौकी लालगांव की घटना।
पानी भरने जा रही महिला के ऊपर गिरी L T line तार करेंट में झुलसने से हुई मौत,ग्राम खैरा पुलिस चौकी लालगांव की घटना।
मनोज सिंह बघेल
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लाल गांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा निवासी एक महिला की करंट में झुलस्ते से दर्दनाक मौत हुई है घटना के बारे में बताया गया कि ग्राम पंचायत खैरा निवासी महिला ममता तिवारी पत्नी जितेंद्र तिवारी उम्र 35 वर्ष की करंट में झुलसने से मौत हुई है। मृतिका महिला की एक बच्ची है और घर का मुखिया मृतका के पति जितेंद्र तिवारी है जहां आज ग्राम खैरा में ममता तिवारी की करंट में झुलसने से हुई मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
घटना की जानकारी होने पर मौक़े पर गढ़ थाना और लालगाँव चौकी पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्यवाई की गई।
इस घटना की वजह है लोगों द्वारा बताया गया कि विद्युत मंडल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत एलटी लाइन का तार काफी जर्जर हालत में है बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाइन बदलने की मांग की थी लेकिन अधिकारियों ने कभी इस और ध्यान नहीं दिया और आज बड़ी दर्दनाक घटना हुई जहां एक जवान महिला बिजली विभाग की लापरवाही के चलते काल के गाल में समा गई।
घटना के बारे में बताया गया कि मृतक महिला अपने घर के पास स्थित हैण्ड पंप मे पानी भरने गई थीं, उसी दौरान बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे महिला फंस गई और झुलस कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई इस बड़ी घटना के बाद मौक़े पर जिला पंचायत सदस्य अश्वनी कुमार तिवारी मुन्ना खैरा काफी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौजूद रहे। घटना को लेकर जिला पंचायत सदस्य अश्वनी मिश्रा मुन्ना खैरा ने कहा कि बिजली विभाग की भर लापरवाही के जलते आज एक महिला की अकाल मृत्यु हो गई इस घटना के लिए पूरी तरह एमपी ईबी और सरकार जिम्मेदार है।