MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के एक होटल में एक महिला पर्यटक की मौत, सुबह कमरे में मिली लाश… पढ़े पूरी खबर

0

MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के एक होटल में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह रात को खाना खाकर सोने चली गई और फिर अगली सुबह कमरे में शव मिला। मृतक सफारी के लिए बांधवगढ़ आई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है–MP News

जानकारी के मुताबिक 11 जून को धार जिले की रहने वाली प्रियंका शिंदे (उम्र 31) पिता जयंत शिंदे अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ टाइगर सफारी घूमने आए थे। वह बांधवगढ़ नेशनल पार्क के सामोद सफारी रिसॉर्ट में ठहरी थी। गुरुवार रात वह खाना खाकर सो गई। अगली सुबह उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि उनकी मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है. यह भी बताया गया कि रिसॉर्ट में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं |

इधर, सामोद रिसोर्ट मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि मेहमान 11 जून से ठहरे हुए थे। आज उसका चेकआउट था. कल रात तक सब कुछ ठीक था, सुबह उठे तो उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मैनेजर संदीप ने बताया कि मृतिका पहले से ही कुछ बीमारियों से पीड़ित थी, वह मिर्गी की बीमारी से भी पीड़ित थी |

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई बालेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रियंका शिंदे अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ घूमने आई थीं। जिनकी मृत्यु हो चुकी है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है……

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.