Shahdol news, योग, शरीर को बनाता है लचीला और मजबूत, योग को अपने दिनचर्या में करें शामिल- श्री तरूण भटनागर कलेक्टर।
Shahdol news, योग, शरीर को बनाता है लचीला और मजबूत, योग को अपने दिनचर्या में करें शामिल- श्री तरूण भटनागर कलेक्टर।
शहडोल । 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रमसंभागीय मुख्यालय शहडोल के पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि योग से शरीर के संपूर्ण अंग, प्रत्यंगों, ग्रांथियों का व्यायाम होता है। जिस वजह से हमारे सारे अंग सुचारू रूप से अपना कार्य करते है क्योंकि योग से हमारे शरीर के अंगो को बल मिलता है जिससे हमारा शरीर दिन-प्रतिदिन लचीला और मजबूत होता है।
उन्होंने कहा कि योग के प्रति स्वयं जागरूक रहंे और दूसरों को भी योग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि योग केवल दिन न करें इसेे अपने जीवन के दिनचर्या में शामिल कर निरंतर अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी लोग अपनी-अपनी सहभागिता भी निभाएं। 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी व लोगों ने योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशि प्रभा पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, डीसीपी श्री अमरनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारियों व लोगों ने भी योगाभ्यास किया।