पुलिस की प्रताड़ना से तंग किशोर ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

सतना. सिटी कोतवाली के पास रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे नानी के साथ मटके की दुकान लगाने वाले किशोर ने रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह करीब सात बजे किशोर का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया कि कोतवाली में पदस्थ एएसआइ ने साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर किशोर को मारकर पटरी पर फेंक दिया है। किशोर ने मोबाइल चोरी की जांच नहीं होने पर मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी थी। एएसआइ पहले दिन से किशोर पर शिकायत वापस कराने दबाव बना रहा था। जिला अस्पताल में परिजनों के साथ जमा भीड़ पोस्टमार्टम नहीं होने दे रही थी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआइ को निलंबित कर दिया, उसके बाद हंगामा शांत हुआ।पुलिस की प्रताड़ना से तंग किशोर ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
मृत पुष्पेंद्र प्रजापति पिता कमलेश मूलरूप से जैतवारा थाना इलाके के गलबल गांव का रहने वाला था। वह गुढ़आ उचेहरा निवासी नानी मनगिरिया के साथ वहीं दुकान में ही टेंट बनाकर रहता था। परिजनों ने बताया कि बीते माह एक रात दो लड़के पुष्पेंद्र का मोबाइल चुरा ले गए थे। उसने कोतवाली में रिपोर्ट की लेकिन काफी दिनों तक जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी थी। मोबाइल चोरी के विवेचक सहायक उप निरीक्षक मुकेश सुमन ने पुष्पेंद्र को कई बार थाना बुलाया और शिकायत वापस करने दबाव बनाया।
एक्सीडेंट कराया फिर बेदम पिटाई की
शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि एएसआइ ने 14 जून की रात पुष्पेंद्र को बुलाया और अपनी बाइक देकर उसे शराब लेने भेजा। एएसआइ एक ऑटो में बैठा और बाइक से जा रहे पुष्पेंद्र को ठोकर मार दी और गायब हो गया। पुष्पेंद्र जब टूटी-फूटी बाइक लेकर उसके पास पहुंचा तो उसने एक साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर बेदम पिटाई की। मारपीट से किशोर को चोट लगी थी। रविवार रात 11 बजे तक पुष्पेंद्र नानी के पास ही था। उसके बाद कब गायब हुआ पता नहीं चला। सुबह जीआरपी से मौत की सूचना मिली। परिजनों के साथ आए लोगों ने जब मर्चुरी में हंगामा किया तो सीएसपी महेंद्र सिंह व कोतवाली टीआइ शंखधर द्विवेदी पहुंचकर पोस्टमार्टम कराने समझाइश देने लगे। परिजनों को जब बताया गया कि एएसआइ को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है तब पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। पांच घंटे तक चला हंगामा दोपहर एक बजे थमा। जांच कर रही जीआरपी ने कहा, मामला आत्महत्या का है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मृत युवक के परिजनों द्वारा एएसआइ मुकेश सुमन के ऊपर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एएसआइ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी।
आशुतोष गुप्ता, एसपी