SINGRAULI NEWS : शासकीय स्कूल जयन्त में पदस्थ क्लर्क ने ली 2500 की रिश्वत, चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे, हुआ ट्रैप

शासकीय स्कूल जयन्त में पदस्थ क्लर्क ने ली 2500 की रिश्वत, चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे, हुआ ट्रैप
करुणा शर्मा
सिंगरौली। सिंगरौली जिले के शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब रीवा लोकायुक्त पुलिस ने जयंत हायर सेकंडरी विद्यालय में पदस्थ लिपिक अशोक कुमार पांडेय को 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि आरोपी अशोक कुमार पांडेय आवेदक उमाकांत वर्मा शिक्षक माध्यमिक स्कूल इटमा में पदस्थ थे और वह अपना कई वर्षों से वेतन का एरियर्स नहीं निकाला था जिसको निकलवाने के लिए बाबू के पास जब आवेदक गए तो बाबू द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही थी। आवेदक जब तक पैसे नहीं दे रहा था तो बाबू द्वारा आवेदक शिक्षक का वेतन एरियर्स नहीं निकाला जा रहा था तब परेशान शिक्षक ने रीवा लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कि जहां रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मामले की सत्यता की जांच करवाई। सत्यता की जांच होने पर आज जैसे ही आवेदक लिपिक को पैसे दे रहा था तभी लोकायुक्त पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी अशोक कुमार पांडेय लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि आवेदक द्वारा शिकायत की गई थी। शिकायत पर जांच के उपरांत आज आरोपी को 500 के पांच नोटों के साथ गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की गयी है। आगे जो भी नाम सामने आएंगे उन सभी को इस पर जोड़ा जाएगा।