सिंगरौली प्रदूषण से परेशान : प्रदूषण से राहत पाने के लिए सरई में किया धरना प्रदर्शन,रेलवे अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0

singrauli news : सरई  रेलवे स्टेशन सरई (Railway Station Sarai) ग्राम के प्लेटफार्म नंबर दो पर कोयला डंप करने के विरोध में सरई स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। पूर्व में तय योजना के तहत शुक्रवार को स्थानीय लोग तहसील कार्यालय में एकत्र हुए और वहां से रैली के रूप में रेलवे स्टेशन पहुंचे।

 

पीड़ितों ने पार्किंग स्थल में धरना प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया। ट्रेनों के आवागमन में कोई बाधा न हो और किसी भी तरह की घटना न हो। इसके मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कोयला डंप करने और लोडिंग व अनलोडिंग से हो रहे प्रदूषण से खफा लोगों ने धरना प्रदर्शन के बाद रेलवे के अधिकारियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

 

ज्ञापन के जरिए मांग किया कि स्टेशन के प्लेटफार्म में कोयला डंप नहीं किया जाए। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्यौहारी सौरभ कुमार ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि वे उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। सुनील जायसवाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.