सिंगरौली

SINGRAULI NEWS : घर के दरवाजे पर मृत अवस्था में मिली नवविवाहिता, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत गजरहिया गांव में गुरूवार को एक महिला अपने घर के सामने अचेत अवस्था में मिली। पति द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को राजबहादुर सिंह बारात करने गया था जब सुबह वह वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी प्रेमवती सिंह घर के सामने अचेत अवस्था मे पड़ी है। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ घर में अकेली थी।

सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया सर्प काटने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर पहुंची सरई पुलिस, तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा व एफएसएल की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button