Local news singrauli : परसौना-गाड़ाखाड़ की जर्जर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं,बरसात में बढ़ गई समस्या

0

SINGRAULI NEWS (सिंगरौली न्यूज़ ) :  परसौना-गाड़ाखाड़ मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गई है। सडक़ पर बने गड्ढों में पानी भरने से बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं मुसीबत यह भी है कि मार्ग से होकर कोयला परिवहन किया जा रहा है। जिससे सडक़ पूरी तरह से उखड़ गई है। रजमिलान वार्ड 12 जनपद पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत रैला के सरपंच ने सडक़ का मरमत कराने कंपनी अधिकारियों को पत्र लिखा है लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे सडक़ की हालत खस्ताहाल बनी हुई है।Local news singrauli

 

अब बरसात के सीजन में सबसे बड़ी समस्या दोपहिया चालकों को हो रही है। गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। जनपद पंचायत रजमिलान के सदस्य हर्षित सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि परसौना मुय मार्ग और गड़ाखाड़ वाया रजमिलान रोड पर जल भराव के कारण ज्यादातर मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं। बंधौरा स्थित पावर प्लांट के हैवी वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं।Local news singrauli

 

रजमिलान चौक की स्थिति ऐसी हो गई है कि उसमें पैदल चल पाना मुश्किल है। सडक़ की दुर्दशा देखकर जिमेदार प्रबंधन को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर बनाए जाने की मांग किया है। सप्ताहभर के अंदर सडक़ नहीं बनाई गई तो स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिमेदारी कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन की रहेगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.