singrauli news : गोलीकांड में दलित युवक की मौत के बाद शुरू हुई सियासत, आधी रात को चेक देने पहुंचे मंत्री, कलेक्टर और एसपी
singrauli news .चितरंगी : चितरंगी थाना क्षेत्र के दुरदुरा गांव निवासी लाले बंसल की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. पार्टी के नेता और विधानसभा के उपनेता के दुरदुरा गांव पहुंचने के बाद राज्य सरकार की भी नींद टूटी और मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. जहां बुधवार रात 11 बजे चेक सौंपा गया।
दरअसल, दुरदुरा गांव निवासी लाले बंसल की 19 फरवरी की सुबह तेंदुहा पोड़ी गांव में भाजयुमो अध्यक्ष मौहरिया अभिषेक पांडे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन ये मामला राजनीतिक हो गया है. कांग्रेसी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. वही कल बुधवार को म.प्र. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिद्धार और उपनेता हेमंत कटारे मृतक के परिजनों के साथ दुरदुरा गांव पहुंचे और सरकार पर जमकर हमला बोला.
वही मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. सीएम की घोषणा के बाद कल रात करीब 11 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह और कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला और एसपी निवेदिता गुप्ता गांव पहुंचे और मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. अब कांग्रेसी राज्य सरकार पर तंज कसते हुए लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.