युवा और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार : मितेंद्र दर्शन सिंह
सूर्या द्विवेदी के नेतृत्व में किए गए जगह-जगह स्वागत
सिंगरौली :म.प्र. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव का सिंगरौली आगमन हुआ। जिसमें युवा कांग्रेस के सूर्या द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के बॉर्डर झोखों से लेकर देवसर, बरगवां, परसौना, तेलाई मोड़ अन्य जगहों में भव्य स्वागत किया गया ।युवा कांग्रेस के उत्साहित कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में जोरदार गगन भेदी नारा लगाते हुए जय स्तंभ चौक तक पहुंचे। वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के मुख्य अतिथि में जय स्तंभ चौक से तुलसी मार्ग होते हुए अंबेडकर चौक तक मसाल जुलूस निकाला गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि म.प्र की सरकार लगातार युवाओं एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। म.प्र में पेपर लीक आम मामला हो चुका है। हाल में हुए नर्सिंग घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है। जिसमें साफ तौर पर भाजपा के मंत्री का नाम आ रहा है। लेकिन सरकार और सरकार के मंत्री इस पर अपनी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं । युवा कांग्रेस पूरे म.प्र. में छात्र युवाओं के हक की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ती रहेगी। प्रदेश प्रवक्ता पंकज पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के मंत्री विश्वास सारंग को नैतिकता के आधार पर स्तीफा देना चाहिए और घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।